सुपौल: बिहार सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में शख्स को प्रेमिका से छुपकर शादी करना महंगा पड़ गया. प्रेमी की शादी की भनक लगते ही महिला शादी के मंडप पर पहुंची और जमकर हंगामा किया. वहीं, दूल्हे और अन्य बारातियों को बंधक बना लिया गया. दरअसल, थाना क्षेत्र के मयूरवा गांव में सोमवार की रात युवक पूरी तैयारी के साथ बारात लेकर शादी करने पहुंचा था. लेकिन इस बात की भनक दूल्हे की कथित प्रेमिका, जो दो बच्चों की मां है को लग गई. भनक लगते ही कथित प्रेमिका ने मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.


छुपकर शादी करने पहुंच था शख्स


मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मचहा गांव निवासी महिला गांव के ही अरुण साह से लंबे समय से प्रेम करती थी. महिला का ससुराल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास में है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. लेकिन वो अरुण शाह से प्यार करती थी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे. इससे उनका एक बच्चा भी था. दोनों के बीच काफी प्रेम था. इस वजह से महिला मायके में ही रहती थी.


इधर, इस बात की भनक लगते ही अरुण साह के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. बीती रात अरुण धूमधाम से बारात लेकर अपने गांव के पड़ोस के ही मयूरवा गांव के वार्ड नंबर-दो पहुंचा था. लेकिन कथित प्रेमिका भी अपने परिजनों और कुछ ग्रामीणों के साथ वहां पहुंच गई. हंगामे के बाद शादी टूट गई. फिलहाल, इस मामले में गांव में पंचायत हो रही है.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.