Bihar Corona vaccination: बिहार में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. इसमें सबसे बड़ा योगदान कोरोना वैक्सीनेशन का भी है. बिहार में चलाया जा रहा कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से आगे बढ़ा रहा है. फिलहाल रविवार को बिहार ने 7 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन देने के बेंचमार्क को पार कर लिया है.
7 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि 'हमने 7.22 करोड़ से अधिक टीकाकरण पूरा कर लिया है. यह एक जन आंदोलन है, जो देर रात तक जारी रहेगा. हम उम्मीद करते हैं कि दिसंबर में यह आंकड़ा बढ़कर 8 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण लक्ष्य हासिल कर लेगा.'
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में छह करोड़ वैक्सीन खुराक देने का लक्ष्य हासिल किया था. जिसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है. उनका कहना है कि उन्हें लोगों का सहयोग मिला है और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरुकता के कारण राज्य सरकार 7 करोड़ के वैक्सीनेशन आंकड़े को पार करने में सफल रही है.
दो करोड़ से ज्यादा को मिली दूसरी खुराक
उन्होंने जानकारी दी है कि बिहार में रविवार शाम तक 1.97 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी मिल गई है. उन्होंने देर शाम तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के दो करोड़ के आंकड़े को छूने की उम्मीद जताई है.
दिसंबर में 8 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 'अगर हमें अपने लोगों से ऐसा ही सहयोग मिलता रहा, तो हम दिसंबर तक राज्य में आठ करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर जाएंगे.' मंत्री का कहना है कि टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए रविवार सुबह टीकाकरण अभियान के तहत मोटरसाइकिल पर सवार स्वास्थ्य कर्मियों की 846 टीमों को लगाया गया है.
इसे भी पढ़ेंःसंजय राउत का BJP पर तंज, कहा- क्या केंद्र सरकार ने जेलों और केंद्रीय जांच एजेंसियों का निजीकरण कर दिया?
BJP Meeting: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है