पटना: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक ने रविवार को गया में बयान दिया कि गरीब अपने बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं तो बच्चे ज्यादा हो जाते हैं. बड़े लोग दार्जिलिंग रहते हैं और पत्नी रहती है शिमला में तो पोस्टकार्ड पर इनके बच्चा पैदा होते हैं इसलिए गरीब की जनसंख्या ज्यादा बढ़ती है. यह भी कहा कि अगर आज जनगणना होगी तो हम लोगों की आबादी जो पहले 24 प्रतिशत थी वह 32 से 33 प्रतिशत होगी. जीतन राम मांझी गया के गांधी मैदान में गरीब जगाओ रैली को संबोधित कर रहे थे.


जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा में एक केबी सहाय थे. इसी जनसंख्या पर झगड़ा हुआ था. केबी सहाय के सात बच्चे थे. उन्होंने कहा था कि वे औरत के साथ रहते हैं. दोनो में संबंध हो जाता है तो बच्चे पैदा हो जाते हैं. आगे मांझी ने कहा कि 23 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हम (HAM) के कार्यकर्ता जुटेंगे. इसी बीच यूपी, एमपी, महाराष्ट्र में भी जाएंगे.


भीड़ देख गदगद हुए जीतन राम मांझी


गरीब जगाओ रैली में भीड़ देख जीतन राम मांझी ने कहा कि समझ में आ गया होगा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा क्या काम कर रहा है कि गांधी मैदान में इतनी भीड़ है. मांझी ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि लोग समझते हैं कि 'हम' पार्टी गरीबों के लिए कुछ करना चाहती है. इसको और ताकत देने की जरूरत है.


रैली को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वे जब गरीबों का काम करने लगे तो यादव, भूमिहार जाति के लोग कहते हैं कि वोट उन्होंने दिया और काम गरीबों के लिए कर रहे हैं. यही कारण है जीतन राम मांझी आठ बार विधायक बना है. मांझी ने दलित और मुसलमानों को एक होने के लिए कहा और बताया कि इससे बिहार और केंद्र में उनका राज होगा.


यह भी पढ़ें- Banka News: बारात देखने गई ढाई साल की मासूम से रेप, गंभीर हालत में भागलपुर किया गया रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार