छपरा: बिहार के छपरा में पुलिस ने मांझी मुबारकपुर हत्या केस के मुख्य आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस काफी लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं आ रही थी. एसआईटी टीम ने रविवार की देर रात अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी लगभग 24 दिनों से फरार चल रहा था. एसआईटी की टीम लगातार जगह जगह पर छापेमारी कर रही थी.


पीट-पीटकर दो लोगों की हत्या की गई थी


मामला दो फरवरी का है. आरोपी विजय यादव ने तीन युवकों को बंधक बनाकर पिटाई की थी जिसमें एक युवक अमृतेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं राहुल कुमार की इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में मौत हुई थी. इसकी पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद पंचायत भी बुलाई गई थी. विजय यादव पर तीन युवकों के ऊपर गोली चलाने का भी आरोप है. पिटाई की घटना के बाद से एसआईटी की लगातार छापेमारी करने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी. कल देर रात पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


आक्रोशित भीड़ ने किया था तोड़फोड़ आगजनी


दो फरवरी के घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में मुखिया प्रतिनिधि और उसके समर्थकों के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी. आक्रोशित भीड़ ने सब कुछ अपने हाथ में लेकर काफी तोड़फोड़ मचाया था. इसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. मांझी थाना क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गई थी और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी जोरों पर थी. पुलिस प्रशासन पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: समस्तीपुर में बीते 12 घंटे में तीन लोगों की हत्या, अलग-अलग क्षेत्रों में बदमाशों ने गोलियों से भूना