पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान भले ही एनडीए से अलग हो चुके हैं. लेकिन वो खुद को पीएम मोदी से अलग करके नहीं देख पा रहे हैं. अब इसी बात को लेकर एनडीए और चिराग में विवाद जारी है. चिराग का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी के फोटो की जरूरत नहीं है, जबकि एनडीए नेताओं का कहना है कि चिराग राजनीतिक फायदे के लिए पीएम मोदी की छवि का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एनडीए घटक दल हम ने चिराग पासवान पर नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर मोटी रकम पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.


चिराग पासवान पैदा कर रहे कंफ्यूजन


हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, " बिहार चुनाव में एलजेपी लगतार कंफ्यूजन पैदा करने की कोशिश कर रही है. एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार पिछले कुछ दिनों से स्टेटमेंट दे रहे हैं, कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त है. वो भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी हैं. लेकिन यह साफ है कि चिराग पासवान जी इस तरह का बयान इसलिए दे रहे हैं ताकि लोक जनशक्ति पार्टी का जो टिकट है वो मोटी रकम में बेची जा सके."


दानिश ने चिराग को दी चुनौती


दानिश रिजवान ने कहा, " अगर चिराग पासवान जी को लगता है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त है. तो मैं उन्हें चुनौती देता हूँ कि चिराग पासवान एलजेपी के किसी कैंडिडेट के पक्ष में प्रधानमंत्री जी की कोई रैली करा कर दिखाएं. रैली तो छोड़ दीजिए आप मोदी जी से अपने पक्ष में एक ट्वीट की करवा कर दिखा दीजिये."


टिकट बेचने के लिए अपनाएं यह हथकंडा


चिराग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर टिकट बेचना है तो आप ट्रम्प के नाम का उपयोग कर लीजिए हो सकता है उससे ज्यादा मोटी कीमत मिल जाए. लेकिन टिकट बेचने के लिए एक स्वच्छ छवि के नेता, जिसने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर कर दिया, भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी, अपने राजनीतिक फायदे और मोटे कमाई के लिए कम से कम उनका नाम बदनाम मत कीजिये. ये राजनीतिक शिष्ठता के लिए कहीं से ठीक नहीं है.


चिराग ने कही है यह बात


मालूम हो कि एनडीए से अलग होने के बावजूद चिराग लगातार पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल कर रहे थे जिसपर बीजेपी नेताओं ने रोक लगा दी. फोटो के इस्तेमाल पर रोक लगने के बाद चिराग ने कहा कि हमें पीएम मोदी के फोटो की जरूरी नहीं है क्योंकि हमने उनकी विचारधारा को आत्मसात किया है. फोटो का इस्तेमाल वो करें जिन्हें जनता को लुभाना है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार के जाले में निकला जिन्ना का जिन्न! क्या एक टिकट कांग्रेस को सभी सीटों पर महंगा पड़ेगा?

Bihar Election: जेपी नड्डा बोले- पहले होती थी जातिवाद की बात, अब जनता को दिखाना होता है रिपोर्ट कार्ड