पटना: पटना के एक शॉपिंग मॉल में सिखों के गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. शॉपिंग मॉल में गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति लगाए जाने पर सिख नेताओं ने कड़ा एतराज जताया. सिख नेताओं के विरोध के बाद यह मूर्ति मंगलवार को वहां से हटा दी गई है. मूर्ति लगाने का सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी विरोध किया था. अकाली दल की नेत्री और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर कहा कि सिख पंथ को कमजोर करने के लिए इस तरह की साजिशें रची जा रही हैं.


क्या है सिख नेताओं कहना 


सिख नेताओं कहना है कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है, ऐसे में मॉल में गुरु गोविंद सिंह जी की मूर्ति क्यों लगाई गई है. सिख नेताओं ने आरोप लगाया कि ये सारे काम जानबूझ कर सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए किए जा रहे हैं. ये काम सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे हैं.  वहीं सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी इसका विरोध किया उन्होंने कहा कि यह सिख पंथ को कमजोर करने की साजिश है.



बता दें कि पटना के सिटी सेंटर मॉल के म्यूज़ियम में जहां महापुरुषों की मूर्ति लगाई गई है. इसमें एक मूर्ति गुरु गोविंद सिंह जी की लगाई गई.  मॉल के म्यूज़ियम में कई महापुरुषों की मूर्ति लगी हुई है. मॉल में आने वाले लोग उनकी मूर्ति के साथ सेल्फ़ी लेते थे. फोटो क्लिक करते थे. सिख नेताओं ने कहा था कि सिख धर्म की मर्यादा के खिलाफ जाकर काम करने वाले तुरंत माफी मांगें.


इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत, 47 घायल और 18 की कोई सूचना नहीं