1) ओडिशा रेल हादसे में बिहार के 18 लोग लापता


ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त (Odisha Train Accident) हो गई थीं. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक घायल हो गए. इस दुर्घटना में बिहार के भी कई लोग शिकार हुए हैं. इस हादसे में बिहार के प्रभावित लोगों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार (7 जून) को एक ट्वीट किया है. आपदा प्रबंधन विभाग (Bihar Disaster Management Department) के अनुसार इस दुर्घटना में बिहार के 43 लोगों की मौत हुई है. 47 लोग घायल हुए हैं और 18 लोग अभी भी लापता हैं. Read More


 2) आरा में हर्ष फायरिंग, 4 लोग घायल


बिहार में पुलिस की ओर से कार्रवाई और सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग जारी है. बीते मंगलवार (6 जून) की रात आरा में तिलक और बारात में हुई हर्ष फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई. इसमें दूल्हे की मां भी शामिल है. संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में तिलक के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मां को पेट में गोली लग गई. खून से लथपथ देख समारोह में आए लोगों में अफरातफरी मच गई. दूसरी घटना में कैमरामैन सहित तीन लोग गोली के छर्रा लगने से जख्मी हुए हैं. Read More


3) जेल में पति को देखने के बाद पत्नी की मौत


पति से जेल में मिलने के लिए गई गर्भवती पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई. यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है. मंगलवार (6 जून) को महिला अपने पति से मिलने के लिए भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा पहुंची थी. पति से मुलाकात के दौरान पत्नी ने जैसे ही पति का चेहरा देखा तो वह गिरकर बेहोश हो गई. परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. Read More


4) हाजीपुर में लीची व्यवसायी की हत्या


हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया लीची मंडी में मंगलवार (6 जून) की शाम दबंग व्यापारियों ने एक लीची व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दबंग व्यापारियों ने लीची के मूल्य में 10 रुपये कम नहीं करने पर युवक को उसके पिता के सामने ही पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद दबंगों ने उसकी लीची को सड़क पर फेंक दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. Read More


5) बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर


बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार (6 जून) को कुल नौ एजेंडों पर निर्णय लिए गए. मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस सिद्धार्थ ने सूचना भवन में बताया कि कृषि विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और पटना हाईकोर्ट में कुछ पदों पर नियुक्ति सहित संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. विधि विभाग के अन्तर्गत पटना उच्च न्यायालय की स्थापना में अनुवादक संवर्ग में संयुक्त निबंधक (अनुवाद) के एक पद एवं उपनिबंधक (अनुवाद) के एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. साथ ही उच्च न्यायालय की स्थापना में स्टाफ कार चालक (बेसिक ग्रेड) के 27 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. Read More