कटिहार: कहते हैं कि हिम्मत और जज्बा से इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. पटना में फुटपाथ पर कभी प्रियंका गुप्ता ने 'ग्रेजुएट चायवाली' (Graduate Chaiwali) के नाम से ठेला लगाकर चाय बेची तो पटना नगर निगम ने हटा दिया था. कभी परेशान होकर प्रियंका गुप्ता रोते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पास पहुंच गईं और आज ब्रांड बनकर खुद की पहचान बना ली है. प्रियंका गुप्ता ने अब कटिहार में 'चायवाली' का छठा आउटलेट खोला है.


प्रियंका गुप्ता ने कटिहार शहर में फ्रेंचाइजी दी है. आउटलेट के उद्घाटन पर ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता खुद पहुंचीं. उद्घाटन के मौके पर कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी समेत काफी लोग उपस्थित थे. इस मौके पर ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता ने बताया कि कैसे उन्होंने पटना की सड़क से शुरुआत की और आज आउटलेट तक अपने चाय के बिजनेस को पहुंचा दिया.



सोचा नहीं था कि...


प्रियंका की मानें तो कटिहार में यह छठा आउटलेट है. दूसरे राज्यों में भी आउटलेट चल रहा है. बिहार के लोगों की प्रियंका गुप्ता ने तारीफ की. कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि ग्रेजुएट चायवाली की दुकान सड़क से शुरू होकर फ्रेंचाइजी तक पहुंच जाएगी, इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है. ग्रेजुएट चायवाली का यह आउटलेट कटिहार शहर के दौलतराम चौक पर खुला है.


मौके पर उपस्थित कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने प्रियंका को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया. मौके पर मौजूद बीजेपी के पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को चाय की ऐसी लत लगा दी है कि हर जगह चाय पर ही चर्चा हो रही है. पटना की ग्रेजुएट चायवाली का अब कटिहार में चाय की चुस्की का आनंद उठाइए.


यह भी पढ़ें- Exclusive: आनंद मोहन की थी 'जश्न' की तैयारी! प्लान पर किसने फेरा पानी? पटना से गया था JDU के बड़े नेता का फोन