पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस ने चिंता बढ़ा दी है. स्थिति को देखकर आम लोगों के मन में यह भय बन गया है कि सरकार कहीं फिर से नई गाइडलाइन ना जारी कर दे. सोमवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि फिलहाल राज्य में कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. पुरानी गाइडलाइंस का ही कड़ाई से पालन कराया जाएगा. जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय स्थिति का आकलन कर अपने हिसाब से नए प्रतिबंध लगा सकते हैं.


मकर संक्रांति को लेकर निर्देश जारी


14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति को देखते हुए भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) ने कोरोना की तीसरी लहर और संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष अभियान चलाकर राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों का और सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के बड़े लाल बनेंगे बिहार के डिप्टी सीएम? तेज प्रताप के संगठन ने कहा- JDU दे चुका है ‘ऑफर’ 


सभी जिलों में चलाया जाए विशेष अभियान: मुख्य सचिव


बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में साफ कहा कि चार जनवरी को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन करना होगा. बिना इसके कोई रास्ता नहीं है. वहीं, दूसरी ओर राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लगाने की भी चर्चा हो रही है लेकिन फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कहा जा रहा है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने की भी तैयारी हो रही है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पटना और भागलपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी, बदल सकता है मौसम का मिजाज