गोपालगंजः सोशल मीडिया पर स्टार बनने के लिए एक युवक ने गंडक नदी के डुमरिया रिवर फ्रंट से ऐसा स्टंट किया कि वह डूब ही गया. नदी की तेज धार में लापता होने के बाद वीडियो बना रहे सभी दोस्त फरार हो गए. नदी में युवक के डूबने की सूचना मिलने पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ बुलाकर खोजबीन शुरू कर दी लेकिन रविवार की देर शाम तक युवक का शव नहीं मिल सका था.


उधर, हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. युवक के गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव का ही एक युवक एक एप में काम करता है. वीडियो बनाकर एप पर भेजता है. उसी युवक ने सभी लड़कों को इस एप के बारे में जानकारी दी और लाखों कमाने की लालच देकर वीडियो बनाने के लिए 10 युवकों को बुलाकर गंडक नदी के डुमरिया रिवर फ्रंट पर लेकर गया.


यहां वीडियो बनाने का ट्रायल चल रहा था कि प्रभु कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुशवाहा नदी की तेज धार में बह गया. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोका गया है. सोमवार की सुबह पुन: गंडक नदी में लापता हुए युवक की तलाश की जाएगी.


हैदराबाद से दो दिन पहले ही घर आया था युवक


गंडक नदी में लापता युवक अभिषेक कुशवाहा के परिजनों के मुताबिक वह दो दिन पहले ही हैदराबाद से काम छोड़कर घर आया था. हादसा होने के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिवर फ्रंट पर जाने की सूचना परिवार के सदस्यों को लड़कों ने नहीं दी थी. हादसा होने के बाद उसके साथियों ने इसकी जानकारी दी, उसके बाद सभी साथी गायब हो गए.


यह भी पढ़ें-


तेजप्रताप का अंदाज-ए-बयां! कहा- अफसरों का मन बढ़ गया है, पिताजी के सामने किसी की औकात क्या थी?


भोजपुरः छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बालू माफिया ने किया हमला, जवानों ने भागकर बचाई जान