पटनाः छात्र आरजेडी के कार्यक्रम में रविवार को तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव के अंदाज में दिखे. मिमिक्री भी की और बीजेपी के साथ-साथ बिहार में अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. तेजप्रताप ने मंच से भाषण देने के दौरान कहा कि बिहार में अफसरों का मन बढ़ गया है. पिताजी के सामने किसी की क्या औकात या हैसियत थी? भारतीय जनता पार्टी वाले लोग हाफ पैंट वाले हैं. 


तेजप्रताप यादव ने कहा कि बहुत लोग बुरा मान जाते हैं. स्टेज पर बोलने नहीं दिया जाता है. वह सदन में भी इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि गद्दी पर तेजस्वी यादव को बैठना है. उन्होंने कहा कि आज पोस्टर को लेकर कई लोग सवाल कर रहे थे, उनको बता देता हूं कि तेजस्वी यादव दिल में रहते हैं. मैं उसका अर्जुन हूं और वो मुख्यमंत्री बनेगा.


छात्र आरजेडी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव थोड़े सेंटी भी हो गए और अपने पिता को उन्होंने याद किया. कहा, “झूठा मुकदमा करके पिताजी को लोगों ने अंदर भिजवाया. जब मैंने पिताजी से मुलाकात की तो मेरे आंखों में आंसू थे पर मैं रोया नहीं कि कहीं पिता जी का हौसला ना टूट जाए. मेरे पिता ने लाठी खाई है. लालू जी ने कहा कि तेज तुम छात्र आरजेडी को मजबूत करो और आज देखिए कितने लोग मेरे प्रोडक्ट हैं.”


छात्र आरजेडी को विदेश तक मैंने फैलायाः तेजप्रताप


तेजप्रताप ने कहा कि जब वह दिल्ली में थे तो पिताजी से और मुलायम सिंह यादव से भी उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि लालू यादव भी छात्र आरजेडी से निकले हुए हैं. तेजप्रताप ने कहा कि आज उन्होंने विदेश में भी छात्र आरजेडी को फैलाया है. विदेश से कल उन्हें कॉल आया था. कॉल करने वाले ने कहा कि उनसे मिला और अर्जेंट है. उन्होंने बुलाकर पूछा तो उसने कहा कि उसे कोई पद दे दीजिए. छात्र सिर्फ पद मांगते हैं.


जो लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं उनके सबक मिलेगा


बचपन की बात को याद करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि पहले वो और तेजस्वी यादव एक चक्का लेकर खेलते थे. उस समय कहा जाता था कि जिसके हाथ में चक्का है उसकी जीत पक्की है. कहा कि दस बजे के बाद सब नेता का मोबाइल ऑफ रहता है लेकिन मेरा मोबाइल ऑन रहता है. बहुत लोग हमसे जलते हैं कि कहीं दूसरा लालू न हो जाए. जो मेरा मजाक उड़ाते हैं उनको सबक मिलेगा. मेरे बारे में उलटा-सीधा बोलने वालों के खिलाफ पीआईएल दाखिल करुंगा. कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से कहा कि बिहार को आजाद कराने में मेरा साथ दीजिए.


यह भी पढ़ें- 


Patna News: अयांश के घर पहुंचे तेजप्रताप यादव, 16 करोड़ का लगना है इंजेक्शन, कही यह बड़ी बात


RJD पोस्टर वारः तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को माना मुख्यमंत्री, कहा- वो हमारे दिल में रहते हैं