गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास सोमवार को एनएच-27 पर भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें गोपालगज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. सुबह-सुबह कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. बच्चों को स्कूल लेकर जा रही पिकअप वैन, बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं. स्कूल वैन पर ही लोडेड ट्रक गिर गया, जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गई.


एक बच्चे के अलावा छह जख्मी हुए हैं. सभी शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर जोगिरहां विद्यालय के बताए जा रहे हैं. मृतक बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल दो बच्चों की पहचान बनकट गांव के विकास कुमार और शुभम कुमार, सत्यम कुमार के रूप में की गई है. अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.



यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार के तीन जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज, यहां देखें एक्टिव केस और ताजा आंकड़े


स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया


सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पिपरा से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. रास्ते में एनएच-27 पर घना कोहरा के कारण मधुबनी गांव के पास स्कूल वैन, ट्रक, बस समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसा इतना जबरदस्त था कि लोडेड ट्रक बच्चों से भरी पिकअप वैन पर जा रही जिससे एक बच्चे की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई. आसपास के लोगों की मदद से पिकअप वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया.


चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप


इस हादसे में ट्रक का एक चालक और दो खलासी भी इस घायल हो गए हैं. मृतक और जख्मी बच्चों के परिजनों ने चालक की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया है. हादसा होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एनएच-27 से किनारे किया. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. हादसा कुहासा की वजह से हुआ.


यह भी पढ़ें- मिलिए बिहार के इस 'डिजिटल भिखारी' राजू से… PM मोदी का है 'भक्त', लालू यादव भी कभी थे इसके फैन