गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सोमवार की सुबह दो अलग-अलग हादसों में एक शख्स की मौत हो गई जबकि मां-बेटी सहित सात लोग जख्मी हो गए. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास एनएच-27 की है. कार के चालक को नींद की झपकी आई और उसने खड़े ट्रक में धक्का मार दिया. हादसे में कार सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि इस पर सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है.


कार सवार मृतक युवक की पहचान जागरण सिंह के रूप में हुई है. वह बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय निवासी उमेश सिंह का पुत्र था. घायल सभी छात्र बरौली के कोटवा गांव के रहने वाले हैं. परिजनों के मुताबिक छह छात्र रविवार को गोरखपुर घूमने गए हुए थे. आज सुबह सभी घर लौट रहे थे. इसी बीच कार चला रहे युवक को नींद आ गई और उसने एनएच पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.


यह भी पढ़ें- Agnipath Row: बिहार में कांग्रेस-लेफ्ट-आरजेडी ने फिर किया प्रदर्शन, कहा- सीएम नीतीश कुमार करें ये काम


घटनास्थल पर ही हो गई एक की मौत


सड़क हादसे के बाद पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. नगर थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग से भी जान नहीं बच सकी. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.


दुकान में घुसा ट्रक, मां-बेटी को कुचला


वहीं दूसरी घटना में एक बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक एक दुकान में जा घुसा. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास की है. सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं.



दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद कार और ट्रक में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है. मां-बेटी की पहचान बलथरी गांव निवासी विद्यावती देवी और रानी देवी के रूप में की गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 74 मकानों पर प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर, विरोध करने वाले पूर्व विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया