गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ड्रग्स का गलत धंधा चलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने ड्रग्स क्वीन मां बेटी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मां विद्यावती देवी और उनकी 20 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी इसी धंधे से जुड़ी है. शुक्रवार को इनकी गिरफ्तारी थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर नोनिया टोली मोहल्ले से की गई है. एसपी सुप्रभात के कड़े एक्शन के बाद ड्रग्स कारोबारियों पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस बाकी अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही. गिरफ्त में आए लोगों से पूछताछ कर रही है.


रंगेहाथों पकड़ी गईं मां-बेटी


बताया जाता है कि पुलिस थाना के करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित नोनिया टोली मोहल्ले में ड्रग्स का गलत धंधा चल रहा था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही टीम बताए गए स्थान पर छापेमारी करने धमक गई. अचानक नोनिया टोली मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस ने मां और बेटी को रंगे हाथों दबोच लिया. दोनों को गिरफ्तार करके नगर थाना लेकर आ गई. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है. मां बेटी ने धंधे से जुड़े सभी राज उनके सामने उगल दिए हैं. इसके आधार पर अन्य धंधेबाजों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.



पूछताछ में कई अन्य धंधेबाजों के नाम सामने आए


एसपी स्वर्ण प्रभात के कड़े एक्शन के बाद ड्रग्स कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पूछताछ में कई अन्य धंधेबाजों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उनको भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की कार्रवाई से ड्रग्स कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है. सारे ड्रग्स कारोबारी भूमिगत हो गया है फिलहाल पुलिस छापेमारी कर उन्हें भी गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में फिर होगा खेला? नीतीश और तेजस्वी की अलग-अलग दिख रही है राय, जानिए क्यों उठ रहे सवाल