गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा विद्यालय में बुधवार (7 फरवरी) को आयरन की गोली खाने से 18 बच्चे बीमार हो गए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने बीमार बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया. इन बच्चों में आधा दर्जन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया जबकि अन्य बच्चों का इलाज शाम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में हो रहा था.


बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरातफरी मच गई. अभिभावक भागकर अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि सभी विद्यालय के बच्चों को आयरन की गोली (फोलिक एसिड) खिलाए जाने के लिए विद्यालय में दवा उपलब्ध कराई गई थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि बुधवार को बच्चों को दोपहर का खाना खिलाने के बाद जब क्लास शुरू हुआ तो उसके बाद क्लास में उपस्थित शिक्षकों की देखरेख में दवा दी गई थी.


चक्कर आने लगा... पेट में हुआ दर्द


दवा खाने के आधे घंटे बाद कक्षा 5, 6 ,7 और 8 के कुछ बच्चों को चक्कर आने लगा. पेट में दर्द होने लगा. बच्चे बेहोश होने लगे. बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गई. बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कफिल अहमद पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बीमार छात्राओं और चिकित्सकों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.


बीमार बच्चों में छात्राएं अधिक


बताया गया कि बीमार हुए बच्चों में अधिकांश छात्राएं शामिल हैं. गीता, सिमरन, काजल कुमारी, छोटी कुमारी, लक्ष्मी, खुशी, रानी कुमारी, सना परवीन, अनु कुमारी, नेहा कुमारी, निक्की, पवन कुमार, चांदनी कुमारी, निशा कुमारी, सलोनी कुमारी, गुड़िया, प्रीति, मनीषा कुमारी समेत अन्य बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. लगभग दो घंटे के इलाज के बाद बच्चों की स्थिति बेहतर हुई.


डॉक्टर बोले- 'बच्चों की हालत सामान्य'


इस मामले में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एसके सिंह ने कहा कि बीमार बच्चों की हालत सामान्य है. एक बच्चा बीमार हुआ उसके बाद अन्य छात्र उसे देखकर घबरा गए. इन सभी बच्चों की हालत सामान्य है. विद्यालय के करीब 430 बच्चों को गोली खिलानी थी. शिक्षकों के मुताबिक सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन कुछ छात्राओं को दिक्कत हुई और बेहोशी की हालत में होने लगीं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.


यह भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले CM नीतीश, सीट शेयरिंग के सवाल पर बोले- 'इस पर बात करने का...'