मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है. लेकिन, मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे मरीजों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन भी परेशान है. इधर, सरकार लगातार डिमांड के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में लगी हुई है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर में एक और ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की गई है. 


2000 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की क्षमता 


इस प्लांट के शुरू होने के बाद जिले में दो ऑक्सीजन रिफिल प्लांट हो गए हैं, जो मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के छह जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे. नए ऑक्सीजन प्लांट की प्रतिदिन 2000 सिलेंडर भरने की क्षमता है. मालूम हो कि कोरोना संकट के बीच अगर कोरोना मरीजों को किसी चीज़ की सबसे अधिक जरूरत है, तो वो ऑक्सीजन सिलिंडर है. ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.  


ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को दूर करने के लिए ही जिले के दामोदरपुर स्थित पाटलिपुत्र ऑक्सीजन प्लांट में मेडिकल सिलेंडर भरने का काम शुरू कर दिया गया है. गैस प्लांट में रविवार की देर रात से काम शुरू हो गया है. प्लांट के शुरू हो जाने के बाद से जिले के लोग खुश हैं. 


रोजाना 2000 सिलेंडर की है मांग


बता दें कि कोरोना काल में जिले में प्रतिदिन 2000 सिलेंडर की मांग है. लेकिन आपूर्ति केवल 600 सिलेंडरों की हो रही थी. हालांकि, नए ऑक्सीजन प्लांट के शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर में प्रतिदिन 1200 से 1500 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिल किया जा रहा है. जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारू की जाएगी, जिसके बाद प्लांट की उत्पादन क्षमता को 2000 सिलेंडर प्रतिदिन हो जाएगी.


यह भी पढ़ें -


एक्शन मोड में CM नीतीश कुमार, अधिकरियों से कहा- हर हाल में होनी चाहिए ऑक्सीजन की आपूर्ति


कोरोना के कहर के बीच पटना की सड़कों पर निकले CM नीतीश कुमार, हालात का लिया जायजा