Giriraj Singh Statement: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार (08 मई) को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. नया गांव थाना क्षेत्र के बागडोभ हाई स्कूल के प्रांगण में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. गिरिराज सिंह बीजेपी के किए गए कामों की उपलब्धि गिनाई. तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में लालू यादव (Lalu Yadav) क्या करते थे? सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का टुकुर-टुकर मुंह ताकते थे क्या? इस चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे थे.


गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मैं विकास भी करता हूं और जब हिंदुओं पर जब प्रहार होता था, उनका मंदिर, शिव मंदिर मुसलमान तोड़ेगा तो गिरिराज सिंह वहां पर खड़ा होकर प्रतिकार करेगा. हम दोनों काम करते हैं."


गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर किया हमला


गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू बताएं कि यादव, कोईरी, कुर्मी, पिछड़े का आरक्षण क्यों छीन रहे हैं? गिरिराज सिंह ने कहा कि कर्नाटक में कानून बन गया कि मुसलमान पिछड़ा हो गया है. बताइए ये सनातन हिंदुओं पर प्रहार है कि नहीं? गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं इसकी लड़ाई लड़ूंगा और सनातन पिछड़े का हक नहीं मरने दूंगा.


गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में नितिन गडकरी ने सिक्स लेन पुल दिया है. नरेंद्र मोदी ने रेल पुल भी दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं अंतिम बात कहता हूं, सीपीआई ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि गिरिराज सिंह इस तरह की बात करते हैं. मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मेरे लिए वोट मांगिएगा, लेकिन देशद्रोहियों से मेरे लिए वोट नहीं मांगिएगा.


उधर सभा में पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा कि बेगूसराय के मटिहानी और शाम्हो को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर 4 हजार 400 करोड़ की लागत से 48 किलोमीटर छह लेन के पुल का निर्माण कराया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने मांग की थी. निश्चित रूप से यह होगा. चुनाव समाप्त होने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि चौथे चरण में 13 मई को बेगूसराय में चुनाव होगा. फिर से गिरिराज सिंह को ही बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 


यह भी पढ़ें- 'नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम हुआ', JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगी 40 सीटों पर जीत