Akash Prasad Singh Assets: महाराजगंज लोकसभा सीट (Maharajganj Lok Sabha Seat) से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) के बेटे आकाश प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. आकाश प्रसाद सिंह ने हलफनामा में संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी है उसे जानकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. आकाश सिंह सोना के शौकीन हैं. कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह के पास लगभग एक किलो सोना है.
 
आकाश के बैंक खातों में लाखों रुपये


आकाश सिंह ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार साफ है कि वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने बताया है कि कैश उनके पास 51,000 रुपये हैं. एचडीएफसी बैंक सुंदर नगर ब्रांच न्यू दिल्ली में सेविंग अकाउंट में 19,25,012.47 रुपये हैं. सेंट्रल बैंक मोतिहारी शाखा में 1,09,132.56 रुपये हैं. एसबीआई संसदीय ब्रांच न्यू दिल्ली में 5,75,045.64 रुपये हैं. एसबीआई संसदीय ब्रांच के पीपीएफ अकाउंट में 6,81,916 रुपये जमा हैं.
 
आकाश के पास 4.52 एकड़ खेती योग्य जमीन


शेयर मार्केट के साथ लाखों रुपये की खेती योग्य जमीन है. आकाश सिंह ने हलफनामा में बताया है कि न्यू दिल्ली स्थित एक होटल में 20 परसेंट शेयर है जिसका टोटल वैल्यू 7,00,000 है. इसके साथ ही उनके पास हेड ऑफ वेंचर्स लि. के शेयर भी हैं जिसकी मार्केट में कीमत 2,41,180 है. उनके पास लगभग एक किलो सोना है. सोने की कीमत 65 लाख रुपये है. अरवल के मेहंदिया में 4.52 एकड़ खेती योग्य जमीन भी है. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.
 
अरवल के अलावा राजधानी पटना में भी प्लॉट


पटना के चांदमारी रोड में प्लॉट नंबर 1248 और 1268 है. इसकी कीमत 75 लाख रुपये है. पटना ट्रांसपोर्ट नगर में एक प्लॉट है जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है. अरवल के मेहंदिया में एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये ज्यादा है. उनके पास कोई हथियार नहीं है और ना ही कोई चारपहिया वाहन है. उन पर कोई केस भी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Anant Singh: 'लाओ सिगरेट रे...', सवाल-जवाब में उलझे अनंत सिंह का स्विंग हुआ मूड! खूब बोले