बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही हैं. इस बीच, कांग्रेस टिकट के दावेदारों को परखने में जुट गई है. बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार (13 अगस्त, 2025) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. 

पहले दिन 1500 लोगों ने प्रस्तुत की अपनी दावेदारी

इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष पहले दिन बिहार के 19 जिलों के लगभग 1500 टिकट दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में अध्यक्ष अजय माकन, राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद परिणीति शिंदे एवं कुणाल चौधरी के समक्ष बिहार प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए टिकट के प्रबल दावेदारों ने अपने लिए टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की. 

इस दौरान ऑनलाइन टिकट की दावेदारी प्रस्तुत कर चुके टिकट अभ्यर्थियों ने आज पार्टी कार्यालय में भी स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर ऑफलाइन तरीके से टिकट पर अपना दावा जताया. इस क्रम में कई वर्तमान विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए टिकट की मांग रखी. 

इस मौके पर अजय माकन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोगों को राहुल गांधी का संदेश भी दिया गया. इसके तहत वोट के अधिकार छिनने को लेकर भी चर्चा की गई. यह लोकतंत्र पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. 

गुरुवार को शेष 19 जिलों के दावेदारों की होगी स्क्रीनिंग

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के विधानसभा सीटों पर उचित प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. कमेटी द्वारा लगातार दो दिनों तक बिहार प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों की स्क्रीनिंग की जानी है. गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को शेष 19 जिलों के टिकट के दावेदारों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार: मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन के साइड स्लोप में बड़े-बड़े गड्ढे, प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा- 'चूहों ने…'