समस्तीपुर में बुधवार (13 अगस्त, 2025) को एक पति-पत्नी आपस में भिड़ गए. कुछ देर के लिए तो लोग समझ भी नहीं पाए कि आखिर मामला क्या है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो जरूर मोबाइल में कैद कर लिया. बाद में पता चला कि महिला बीपीएससी से टीचर बनी है और उसका पति शशि भूषण कुमार रेलवे में सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं. शादी के बाद एक बच्ची हुई और वह अपनी मां के साथ रहती है. बुधवार को न्यायालय में दोनों के बीच समझौते को लेकर काउंसलिंग चल रही थी. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्ष के लोग भी मौजूद थे. आरोप है कि यहां पति के साथ मारपीट की गई. इसके बाद जब वे एक्स-रे कराने सदर अस्पताल पहुंचे तो पत्नी अपने परिवार वालों के साथ यहां भी पहुंच गई. इसके बाद यहां भी शशि भूषण कुमार को पीटा गया.
पति ने कहा- पत्नी का चल रहा अफेयर
शशि भूषण कुमार ने कहा कि वे पंजाबी कॉलोनी के निवासी हैं. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रेलवे में सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट हैं. उन्होंने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बीपीएससी टीचर बनाया. वह दरभंगा के जाली के गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक है. पति ने आरोप लगाया कि पत्नी का अफेयर चल रहा है.
पति शशि भूषण कुमार ने कहा कि आज कोर्ट में काउंसलिंग हो रही थी तो वहां उनके वकील और उनके साथ मारपीट की गई. वे जब एक्स-रे कराने सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां पत्नी ने अपने पिता और भाई मनोज कुमार के साथ आकर मारपीट की. उनका सिर फोड़ दिया गया.
पति ने कहा, "हम डीईओ, बीईओ, शिक्षा विभाग और एसीएस एस सिद्धार्थ से मांग करते हैं कि उसे सस्पेंड किया जाए. उसके कारण पूरे समाज में गलत मैसेज फैल रहा है. आने वाले समय में कोई भी अपनी पत्नी को नहीं पढ़ाएगा. हम सुप्रीम कोर्ट को लिखेंगे. मेरी मां कैंसर से पीड़ित है. पांच बार हमने मरने की कोशिश की है. मां की वजह से जिंदा हैं. पत्नी हमसे अलग होना चाहती है. उसे 30 से 40 लाख रुपये चाहिए. मेरी एक साल की बेटी भी है." खबर लिखे जाने तक इस मामले दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं की गई थी.