पटनाः पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामविचार राय का कोरोना से पटना के निजी अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर फैलते ही साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत तमाम कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया और इसे राजनीतिक जगत के लिए क्षति बताया.


तेजस्वी समेत लालू यादव ने किया ट्वीट


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा “पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रामविचार राय का कोरोना संक्रमण के कारण हुए आकस्मिक निधन से मर्माहत हूं. वो मिलनसार प्रवृति के प्रखर समाजवादी नेता थे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति व शोक-संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.” इसके अलावा लालू यादव ने भी श्रद्धांजलि दी.






परिवार वालों को इस घड़ी में हिम्मत दे भगवान


वहीं उनके निधन पर शोक व्यक्त करने हुए पूर्व नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि रामविचार राय एक मजबूत विपक्ष के नेता थे. उनके जाने के बाद राजनीति शून्यता की स्थिति बन गई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि परविरा को इस दुखद घड़ी में उन्हें हिम्मत दे. वहीं मीसा भारती ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. मीसा ने लिखा “बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के समर्पित सिपाही राम विचार राय जी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करे."


यह भी पढ़ें- 


कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका


सुशील मोदी की नीतीश कुमार को 'नसीहत', केंद्र पर ना रहें निर्भर; वैक्सीन के लिए निकालें ग्लोबल टेंडर