बेतिया: प्रदेश के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में मंगलवार की देर रात कीटनाशक के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग कारण घन्टों अफरा तफरी मची रही. इधर, जहरीले धुएं से आस पास के लोगों का दम घुटने लगा, जिसे देखते हुए रात में ही इलाके को खाली कराया गया. इधर, आग बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी भी बेहोश हो गए, जिन्हें आनन फानन मौके पर से हटाया गया. घटना बेतिया के लालबाजार की है. 


करोड़ों रुपये की क्षति का अंदाजा


उक्त बाजार स्थित भरतीय बीज खाद भंडार प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में देर रात आग लग गई, जिससे भारी मात्रा में रखा गया कीटनाशक जलकर राख हो गया. वहीं, गोदाम में लगे दो पिकअप वैन, चारपहिया वाहन और तीन बाइक भी पूरी तरह जल गए. आग के कारण करोड़ों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.


स्थानीय लोगों ने कही ये बात


बता दें कि देर रात आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद चार दमकल की गाड़ी सुबह तक आग बुझाने में जुटी रही. वहीं, देर रात से आस पास के घरों को खाली कराया गया क्योंकि कीटनाशक के जहरीले धुंए से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. फिलहाल, आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. इधर घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन के नाक के नीचे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. गनीमत यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें -


Nitish Cabinet Meeting: बिहारवासियों को पोषणयुक्त चावल खिलाने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला


Illegal Sand Mining in Bihar: सोन के 'सोने' की लूट पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने कहा- माफियाओं को सरकार का है संरक्षण