बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से ऐसा वाकया सामने आया है जिसे जानकर सिर पीट लेंगे. मंगलवार की रात यहां श्राद्ध कर्म भोज खाने के दौरान दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. बवाल का कारण था दही. दही नहीं मिलने के चलते दो पक्षों में जमकर हंगामा और मारपीट हुई. इतना ही नहीं एक पक्ष के लोगों ने नाराज होकर दूसरे पक्ष पर चावल सहित खौलता पानी फेंक दिया. घटना में परिवार की महिला और बच्चे समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र का है.


भोज में दही न मिलने से हुए नाराज़


बताया गया कि सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. श्राद्ध कर्म में दही को लेकर विवाद शुरू हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पहले मारपीट हो गई. मारपीट के ही दौरान एक पक्ष के लोगों ने गर्म पानी चावल सहित फेंक दिया जिससे एक ही परिवार के आठ लोग झुलस गए. घटना के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.


एक व्यक्ति गिरफ्तार


स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमंता की 65 वर्षीय पत्नी सीता देवी का श्राद्ध कर्म था. बेटा नहीं होने के कारण मृतिका की बेटी इंदु देवी इस कर्म को करवा रही थी. जहां बीती रात दही घट जाने के कारण विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते गाली गलौज सहित तू तू मै मै बदल गया. इसके बाद आक्रोश में आकर भोज खा रहे लोगों पर खोलता हुआ चावल का गर्म पानी फेंक दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में पति और उसके दोस्त पर पत्नी ने लगाए रेप के आरोप, नशे में थे दोनों, बचाने के बदले पति बोला- दोस्त ही तो है