औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पिता-पुत्री की मौत (Aurangabad News) हो गई, जबकि इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान 48 वर्षीय कृष्णा सागर गुप्ता और उसकी 22 वर्षीय पुत्री खुशी गुप्ता के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


छठी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार


मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी से पूरा परिवार आजमगढ़ के लालगंज से झारखंड के धनबाद में एक छठी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान उनकी गाड़ी भेड़िया मोड़ के समीप पहुंची तो सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में वाहन सवार पिता-पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घायलों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के लालगंज निवासी कृष्णा सागर गुप्ता की पत्नी पिंकी साहू और शंकर अजय के पुत्र सत्येंद्र सरोज के रूप में की गई है. सत्येंद्र चालक था.


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल महिला और वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिकी उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. पुलिस परिजन के पहुंचते ही शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: तीन राज्यों में BJP की शानदार परफॉर्मेंस को सुशील मोदी ने बताया 'ब्रांड मोदी' की जीत, CM नीतीश पर कही ये बात