पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रविवार को तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की शानदार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि इस परिणाम ने फिर सिद्ध किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये बिना भी चुनाव जीते जा सकते हैं. यह जीत ब्रांड मोदी पर जनता के विश्वास की विजय है. बिहार के लिए ये चुनाव परिणाम लालू-नीतीश राज की अंतिम विदाई के साफ संकेत हैं. नीतीश कुमार को बदलते समय की यह लिखावट पढ़ लेनी चाहिए.


जेडीयू ने मध्यप्रदेश में अपनी औकात देख ली- सुशील कुमार मोदी


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार से सहयोगी दल सबसे ज्यादा खुश होंगे. जेडीयू ने मध्यप्रदेश में अपनी औकात देख ली. उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई. मध्य प्रदेश में 2004 से बीजेपी सत्ता में है और वहां अपने काम के बल पर पार्टी का पांचवीं बार जनादेश प्राप्त करना एक असाधारण उपलब्धि है.


बीजेपी ने चार राज्यों के चुनाव में तीन में जीती 


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. विधानसभा चुनावों के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को और मजबूती देने वाला और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करने वाला माना जा रहा है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शिकस्त मिलने तथा बीजेपी की लहर के बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बेदखल कर दिया. इस तरह, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का 'सेमी फाइनल' कहे जा रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में 3-1 से जीत हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है.


ये भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023: 'वो लोग नीतीश बाबू को कहीं का नहीं छोड़ेंगे', आरसीपी सिंह ने आखिर ऐसा क्यों कहा?