पटना: बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) को पुलिस खोजने में असमर्थ है लेकिन वो अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) के चुनाव प्रचार में मोकामा (Mokama) में व्यस्त हैं. एक तस्वीर सामने आई है जो दशहरा के दिन की बताई जा रही है. इसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि कार्तिक कुमार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.


इस तस्वीर को लेकर यह कहा जा रहा है कि जब नीलम देवी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद अपने क्षेत्र मोकामा पहुंचीं तो वो मोकामा बाजार की जनता से मिलने गईं. इस दौरान नीलम देवी के साथ पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार भी साथ दिखे जो फरार चल रहे हैं. इस तस्वीर में कई कार्यकर्ता भी दिख रहे हैं जो नीलम देवी को फूल के बुके देते नजर आ रहे हैं.



यह भी पढ़ें- Bihar Love Affairs: कमरे में आशिक के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, अचानक पहुंच गया पति, इसके बाद जो हुआ वो...


कार्तिक सिंह ने एबीपी न्यूज को दी सफाई


इधर, एबीपी न्यूज पर जैसे ही यह खबर चली तो कार्तिक सिंह ने अपनी सफाई दी. कार्तिक ने एबीपी न्यूज से कहा कि वे बराबर मिलते रहते हैं. ये पुरानी तस्वीर है. इधर, सबसे बड़ा सवाल है कि कार्तिक सिंह जब एबीपी न्यूज से बात कर सकते हैं तो पुलिस तलाश क्यों नहीं कर पा रही है?


राजू सिंह अपहरण केस में हैं फरार


बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एमएलसी कार्तिक सिंह को कानून मंत्री बनाया गया था. वो जैसे ही कानून मंत्री बने तो बिहटा थाने में दर्ज बिल्डर राजू सिंह का पुराना केस सामने आ गया. इस मामले ने तूल पकड़ा और अंत में कार्तिक सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. कोर्ट से उनको राहत नहीं मिली है. दानापुर कोर्ट में लगातार तारीख मिल रही है. इस केस में अब 12 अक्टूबर को सुनवाई होनी है.


क्या है मामला?


पूरा मामला 2014 का है. बिहटा में राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह का अपहरण हुआ था. इस मामले में बिहटा थाने में एफआईआर दर्ज है. इसमें कार्तिक सिंह पर वारंट था. उन्‍हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन वह 16 अगस्त को मंत्री पद की शपथ ले रहे थे.


यह भी पढ़ें- Sudha Milk Price: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, एक और आधा लीटर पर देने होंगे अब अधिक पैसे, जानें कब से होगा लागू