भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शुक्रवार की सुबह दुनिया के खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर (Russell Viper Snake) मिला. इस सांप को देखने के बाद लोगों के पसीने छूटने लगे. भागलपुर के मीराचक गांव निवासी तूफानी मंडल के घर से जब यह सांप मिला तो गांव में हड़कंप मच गया. कहा जाता है कि यह सांप इतना खतरनाक है कि काट ले तो इंसान बच नहीं पाता है. हालांकि अंत में किसी तरह सांप को रेस्क्यू कर लिया गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.


इधर, हरे राम मंडल ने बताया कि यह सांप पिछले 10 से 15 दिनों से तूफानी मंडल के घर में रह रहा था. रात होने पर वह बाहर निकलता था और फिर सुबह होने से पहले घर के अंदर रखे जलावन में जाकर छुप जाता था. शुक्रवार की सुबह पांच बजे तूफानी मंडल की बेटी ने सांप को देखा. इसके बाद गांव वालों ने मिलकर सांप को पकड़कर बोरे में डाला और वन विभाग को इसकी सूचना दी.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पटना आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भड़के चिराग पासवान, BJP के बयान का कर दिया समर्थन


30 सेकेंड के अंदर हो जाती है मौत


मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू किया और फिर अपने साथ ले गई. गांव वालों ने बताया कि सांप करीब तीन फीट का था. मोटा भी था. कहा कि उन लोगों ने अजगर समझकर इसे पकड़ा था, लेकिन वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि यह दुनिया का खतरनाक सापों में से एक जहरीला सांप रसेल वाइपर है. यह इतना जहरीला है कि इसके दंश से इंसान की 30 सेकेंड के अंदर मौत हो जाती है. हालांकि इस सांप ने गांव के किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया.


यह भी पढ़ें- Bihar Love Affairs: कमरे में आशिक के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, अचानक पहुंच गया पति, इसके बाद जो हुआ वो...