बेगूसरायः सदर अनुमंडल क्षेत्र के सिंघौली ओपी क्षेत्र के वार्ड-3 में एक बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद जब गुरुवार को शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में थी तो स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद पुलिस ने बड़ी बहन और आरोपित प्रीति कुमार को गिरफ्तार कर लिया.


दरअसल, बीते बुधवार की रात ही लक्ष्मी महतो की पुत्री शालिनी कुमारी ने इस घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार को वह शव को ठिकाने लगाने में थी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटी बहन शालिनी कभी-कभी घर से बाहर चली जाती थी और दो-तीन दिन बाद वापस आती थी. इस बात का बड़ी बहन प्रीति हमेशा विरोध करती थी.


सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौत


बताया जाता है कि बुधवार की रात भी शालिनी कहीं जाने के लिए जिद कर रही थी. इसी के बाद विवाद बढ़ गया था. बड़ी बहन प्रीति ने गुस्से में आकर छोटी बहन शालिनी की डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान शालिनी कुमारी के सिर में गहरी चोट आ गई जिसकी वजह से सिर में ही खून जमना शुरू हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


घटना के बाद परिवार के अन्य लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रीति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं इस तरह की घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं, गिरफ्तार प्रीति से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने कैसे और क्यों की है हत्या.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः, मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 15 घायल


पटना में आज से लगवा सकते ‘स्पूतनिक वी’, इस अस्पताल में टीका देने के लिए की गई पूरी तैयारी