रांची: आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा और उनके सीए सुमन को रविवार को ईडी ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी. दोपहर 12 बजे से रात के करीब 8:45 रात तक ईडी के जोनल ऑफिस में दोनों से करीब 55 से 60 सवालों के जवाब मांगे गए. रविवार से पांच दिनों के लिए ईडी ने सीए सुमन को रिमांड पर लिया है. वहीं, अभिषेक झा रात में घर चले गए थे.


आज आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से फिर से पूछताछ होगी. अभिषेक ईडी के जोनल ऑफिस आ गए हैं. सीए सुमन भी ईडी के जोनल ऑफिस पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर यह भी हो सकता है कि पूजा सिंघल को भी बुलाया जाए. सूत्रों के अनुसार ईडी ने आईटी और सीबीआई से भी इस मामले में जांच के लिए लिखा है.


यह भी पढ़ें- 67th BPSC Paper Leak: करोड़ों युवाओं के साथ दिखे तेजस्वी, आयोग को लेकर कही बड़ी बात, सहनी ने सरकार को कटघरे में किया 


ईडी ने कुछ इस तरह के किए सवाल



  • पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में 123 करोड़ रुपये लगे हैं वह कहां से आए. हवाला या मनी लॉन्ड्रिंग से?

  • पल्स हॉस्पिटल से क्या 20 शेल कंपनियों का संचालन होता था जिसके जरिए काली कमाई को सफेद किया जाता था?

  • अभिषेक झा से पूछा गया कि इस अस्पताल में आपकी पत्नी पूजा सिंघल का क्या योगदान व भूमिका है?

  • अभिषेक झा से पूछा गया की आपके अस्पताल में दो दिन तक छापेमारी चली जिसमें 8 से ज्यादा कंपनियों के बारे में जानकारी मिली जिसमें 2 में आप मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसकी सच्चाई क्या है?

  • पल्स हॉस्पिटल बनाने के लिए किस बैंक की किस शाखा से 23 करोड़ लोन लिया गया? इसमें सीए सुमन की भूमिका क्या थी?

  • अभिषेक झा से पूछा गया कि आपकी पत्नी पूजा सिंघल के पद का प्रभाव कहां-कहां व किन किन लोगों से उठाया गया?

  • अभिषेक झा से पूछा क्या कि क्या आपके जरिए आपके पिता कामेश्वर झा तक रुपये पहुंच थे?

  • क्या रांची में एक नामी गिरामी कॉफी शॉप में मनी लॉन्ड्रिंग व ट्रांजेक्शन की बात होती थी?


यह भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई करेगी मामले की जांच, बनाई गई तेज तर्रार साइबर एक्सपर्ट्स की टीम, VIDEO