गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एकतरफा प्यार में एक युवक ने युवती के साथ ऐसा काम कर दिया जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. सोचने लगेंगे कि क्या कोई एकतरफा प्यार में ऐसा भी कर सकता है? शनिवार की देर रात घर में घुस कर एक युवक ने युवती पर तेजाब फेंक दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव की है जो एकतरफा प्यार से जुड़ा है. तेजाब से गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रविवार को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. 


इसी महीने थी युवती की शादी


पीड़िता का बयान पुलिस दर्ज नहीं कर सकी है. बताया जाता है कि युवती की इसी महीने शादी होने वाली थी. घर पर शादी की तैयारी चल रही थी. शनिवार की रात में गांव का ही युवक अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया और युवती पर तेजाब से हमला कर दिया. अब युवती का बयान आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.


यह भी पढ़ें- 67th BPSC Paper Leak: करोड़ों युवाओं के साथ दिखे तेजस्वी, आयोग को लेकर कही बड़ी बात, सहनी ने सरकार को कटघरे में किया


तेजाब से पूरा शरीर जला


डॉक्टरों के मुताबिक युवती का पूरा शरीर तेजाब से जख्मी हो गया है. युवती का चेहरा भी नहीं बचा है. घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. पीड़ित परिवार घटना के बाद से सहमा हुआ है. पूरे दिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कररिया ठकुराई गांव में छापेमारी करती रही.


घटना को लेकर एसआईटी गठित


इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस की एक टीम गोरखपुर पीड़िता का बयान लेने के लिए भेजी गई है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भूमिहार समाज को लेकर सामने आए सुशील मोदी, RJD पर हमला, पढ़ें लालू-राबड़ी राज को लेकर क्या कहा