पटना: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की वजह से कल कारखाने बंद हो गए हैं. ऐसे में लोग फिर एक बार घर लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र से बिहार आने वालों की संख्या काफी अधिक है. इस वजह से टिकट के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के मध्य चलाई जा रही 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि करने का फैसला लिया है.


टिकट आरक्षित कराना अनिवार्य होगा


पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की ओर से शनिवार को ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि के संबंध में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि सभी स्पेशल ट्रेनें में पहले से टिकट आरक्षित कराना अनिवार्य होगा. साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.


जिन ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाई गई है, वो यह हैं - 


1. 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 04, 07, 11 और 14 जून, 2021 को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी. 


2. 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 05, 08, 12 और 15 जून, 2021 को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. 


3. 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 03 और 10 जून, 2021 को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. 


4. 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 05 और 12 जून, 2021 को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. 


5. 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 06 और 13 जून, 2021 को अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.


6. 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 08 और 15 जून, 2021 को अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्व मध्य रेल के गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. 


7. 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन 03 और 10 जून, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.


8. 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 04 और 11 जून, 2021 को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.


9. 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 01, 08 और 15 जून, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
 
10.  01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 03, 10 और 17 जून, 2021 को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.



इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव पहले की ही तरह रहेगा.