Earthquake News: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार (03 नवंबर) की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटका इतना जोरदार था कि लोग घरों से बाहर निकल गए. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज झटके को लोगों ने महसूस किया है. बिहार के अलावा उधर दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी है. बिहार में रात के 11.32 बजे के बाद यह झटके महसूस किए गए हैं.


नेपाल में था भूकंप का एपिसेंटर


नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसके बारे में जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में बताया गया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था. बता दें कि बिहार नेपाल से सटे होने के कारण यहां के लगभग जिलों में लोगों ने इसे महसूस किया है. 



मुंगेर में दो-दो बार लोगों को महसूस हुआ झटका


बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां लोगों ने दो-दो बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मुंगेर में लोगों को दो-दो बार झटका महसूस हुआ है. मोतिहारी में 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप का झटका लगा है. बिहार के नवादा में भी झटका महसूस किया गया है. बक्सर, आरा, जहानाबाद में भी इसे लोगों ने महसूस किया है. हालांकि कहीं से जान-माल की हानि की सूचना नहीं है. उधर बेतिया में भी लोगों ने कहा कि उन्हें 11 बजकर 32 मिनट पर तेज झटके का एहसास हुआ है. मुजफ्फरपुर और छपरा में भी तेज झटके का एहसास हुआ है.



खाना खाकर सोने की तैयारी में थे लोग


दरअसल, जब भूकंप आया तो ज्यादातर लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में थे. ऐसे में ज्यादातर लोगों को और कई जिलों में इसे आसानी से महसूस किया गया. कहीं पंखा हिलते दिखा तो कहीं घरों से बाहर आकर लोग एक-दूसरे से भूकंप के बारे में पूछने लगे. कुछ देर के लिए तो लोगों में हड़कंप मच गया. कई जगह से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कहीं पंखा हिलता दिख रहा है तो कहीं झूमर हिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: नीतीश, लालू और तेजस्वी ने CM आवास पर की 'सीक्रेट मीटिंग', कांग्रेस के लिए क्या हैं संकेत?