गया/पटनाः नवरात्र में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महंगाई का हाल बिहार की राजधानी पटना में ही नहीं बल्कि छोटे जिलों का भी वही है. गया का केदारनाथ मार्केट जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. पिछले 15-20 दिनों से सब्जियों के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों का सीजन होने के बावजूद बढ़ते दाम ने मुंह का स्वाद बिगाड़ दिया है.


केदारनाथ मार्केट में ही दुकानदार मनीष कुमार ने बताया कि वह शिमला मिर्च 30 रुपये प्रति किलो के दाम से बेच रहे थे, लेकिन अभी 200 रुपये प्रति किलो हो गया है. बैंगन 20 से 60, भिंडी 10 से 20, टमाटर 30 से 60 और करेला 20 से 40 हो गया है. दुकानदार मनीष ने कहा कि बारिश और फसल डूब जाने की वजह से दाम में बढ़ोतरी हुई है. दूसरे स्थानों से बाजार में सब्जी की आवक कम हो गई है. सिर्फ स्थानीय किसानों की सब्जियां सीमित मात्रा में मंडी तक पहुंच रही हैं जिस कारण सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है.


दुकानदार ने कहा कि अभी कार्तिक महीने तक ऐसा ही रहेगा. जब तक सब्जियों की फसल में नया फूल नहीं लगेगा और ज्यादा उत्पादन नहीं होगा तब तक सब्जी के दाम इसी तरह रहेंगे. वहीं, सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हो गई है. पहले 50 रुपये में एक दिन की सब्जी खरीद लेते थे. अब 60 रुपये में तो एक किलो बैंगन या अन्य सब्जी मिल रही है. इतनी महंगाई हो गई है कि सब्जी में भी कटौती करनी पड़ रही है.


ग्राहकों ने कहा- नवरात्र से बढ़ाए गए दाम


वहीं, बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो भिंडी 40 से 50, नेनुआ 50, प्याज 45, बींस 100, बैंगन 60, शिमला मिर्च 140, टमाटर 50, परवल 80 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, गोभी 60 से 80 रुपये पीस हो गया है. सब्जी खरीदने आए ग्राहकों का कहना है कि नवरात्र और अष्टमी को देखते हुए ऐसा किया गया है. क्योंकि तीन से चार दिन पहले इन्हीं सब्जियों के दाम करीब आधे थे.



यह भी पढ़ें- 


Bihar News: IAS की शादी की वजह से भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर था ‘ग्रहण’, रांची में होना है T-20, जानें मामला


Video Viral: रोहतास का ‘दबंग’ दारोगा, आधी रात घर में घुसा, महिला बोली घर में कोई नहीं है, फिर भी नहीं माना