गयाः मोहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत से चुनाव में हारने के बाद एक मुखिया पद के प्रत्याशी ने जेसीबी से सड़क खोदकर दस फीट गड्ढा कर दिया है. गांव के लोगों ने साथ नहीं दिया तो अब मुखिया प्रत्याशी के गुस्से से कई गांवों के बीच में दरार पड़ गई है. इस गुस्से ने दर्जनों गांव की परेशानी बढ़ा दी है. चुनाव हारने के बाद अपने समर्थकों को गांव में भेज कर जेसीबी मंगवाई और गांव की सड़क को करीब 4 से 5 फीट चौड़ा और 10 फीट गड्ढा बना डाला.


यहां लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. दरअसल, तेतर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के रूप में 16 लोग चुनाव में खड़े थे जिसमें से एक नाम चरवारा गांव के धीरेंद्र कुमार का भी था. परिणाम घोषित हुआ तो धीरेंद्र कुमार हार गए. इससे बौखलाए धीरेंद्र यादव ने गांव की सड़क को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पंचायत से पूर्व मुखिया शिल्पी सिंह भी चुनाव लड़ी थीं. इस बार ग्रामीणों ने दोबारा उन्हें ही मुखिया बनाया है.




शिकायत के बाद भी नहीं लिया गया संज्ञान


बताया जाता है कि इसी गांव की सड़क को काटने का मुख्य वजह यह था कि इस गांव के लोगों ने ही धीरेंद्र यादव को वोट नहीं दिया था, जिससे नाराज होकर ऐसा किया है. यह सड़क से चरवारा, जमुनापर, नाओड़िहा, सोहाडी, सीतारामपुर गांव को जोड़ती है. स्थानीय ग्रामीणों ने थाने में इसकी शिकायत की है और प्रसाशनिक अधिकारियों को भी इसके बारे में बाताया लेकिन किसी ने निरीक्षण नहीं किया है. इस मामले में तेतर पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया शिल्पी सिंह ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई है. अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है.



यह भी पढ़ें-


Bihar Panchayat Election: चुनाव में हार के बाद आग-बबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, कहा- धोखा देते हो, गोली मार देंगे


Kaimur News: कैमूर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 शख्स गिरफ्तार, कट्टा और हथियार बनाने वाले सामान मिले