हाजीपुर: जिले में 'हिट एंड रन' (Hit and Run) के नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों में भारी आक्रोश है. हाजीपुर में मंगलवार को ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल (Truck Driver Strike) से जगह-जगह पर यातायात ठप है. सड़क जाम के दौरान रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस अधिकारी की गाड़ी को देख जाम कर रहे आक्रोशित ड्राइवर सड़क पर ही लेट गए. पुलिस वाले का विरोध करने लगे. इस बीच गाड़ी से पुलिस अधिकारी के सुरक्षाकर्मी निकलते हैं और हथियार निकालने लगते हैं. पुलिस कर्मियों द्वारा हथियार लहराते ही ड्राइवर आक्रोशित हो गए. ड्राइवर काफी हंगामा करने लगे. उल्टे पैर अधिकारी को भागना पड़ा. 


जाम कर रहे ड्राइवरों ने कही ये बात


दरअसल, पूरा मामला हाजीपुर के अनजान पीर चौक का है, जहां नए कानून के खिलाफ में ड्राइवर हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच रेल पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे. रेल पुलिस जो पटना के लिए जा रही थी. जाम का सामना हुआ तो उसमें से एक सुरक्षा कर्मी राइफल निकाल कर जाम छुड़वाने का कोशिश करने लगा. इससे प्रदर्शनकारी हंगामा करने लगे. 


हाजीपुर से पटना को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु जाम


आक्रोशित ट्रक ड्राइवर का कहना है कि जब तक कानून आपस नहीं लिया जाएगा तब तक हम लोग विरोध करते रहेंगे. आगामी चुनाव 2024 में हम लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे. ट्रक ड्राइवर तीन दिनों तक यह जाम रखने की बात कह रहे हैं. वहीं, हाजीपुर से पटना को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पूरे तरीके से जाम है. दूसरी तरफ जेपी सेतु पर भी लंबा जाम लगा हुआ है. हाजीपुर के पासवान चौक से लेकर जंदाहा समस्तीपुर जाने वाली और हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली, छपरा जाने वाली सभी रूट पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बक्सर में अलाव ताप रहे आग से हुआ विस्फोट, छर्रा लगने से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हुए घायल, खोखा बरामद