आरा: बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बगीचे की रखवाली कर रहे एक वृद्ध की हत्या कर दी और फिर उसे जला दिया. इसके बाद इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की भी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने उसके शव को भी जला दिया. पुलिस ने दोनों अधजले को शवों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बकरी गांव के रहने वाले डिगरी चौधरी (70) गांव में ही आम के एक बगीचे की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान मुटुर यादव वहां पहुंचा और अचानक बुजुर्ग की पिटाई करने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.


मुटुर इसके बाद पास पड़े सूखे पत्ते को इकट्ठा किया और उससे बुजर्ग के शव को जला दिया. बताया कि जाता है आरोपी मानसिक रोगी था. गांव के कुछ लोगों की नजर मुटुर पर पड़ी. आक्रोशित गांव वाले पहले तो बुजुर्ग के अधजले शव को आग से बाहर निकाला और फिर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई. बाद में इसके शव को भी जलाने की कोशिश की गई.


पुलिस ने दोनों अधजले शवों को बरामद कर लिया है


सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों अधजले शवों को बरामद कर लिया है. आरा (सदर) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. गांव के लोग अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.


यह भी पढ़ें-


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पुलिसकर्मियों की 'हत्या' के लिए मस्जिद से अनाउंसमेंट कर जुटाई गई थी भीड़


बिहार में कोरोना की दूसरी लहर बरपा रही है ‘कहर’, पिछले एक हफ्ते में 330 फीसदी बढ़ी संक्रमितों की संख्या