जयपुर (राजस्थान) से सीतामढ़ी जा रही डबल डेकर बस बुधवार (03 सितंबर, 2025) की दोपहर मोतिहारी में पलट गई. घटना कोटवा थाना क्षेत्र के मठिया चौक की है. इस डबल डेकर बस में करीब 50 के आसपास यात्री सवार थे. सही आंकड़ा पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
कई यात्रियों की हालत गंभीर
घायल यात्रियों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर बस पलटी है. हालांकि चालक के बयान से पता चलेगा कि हादसे का कारण क्या है. घटना के बाद सभी घायलों को कई अलग-अलग एंबुलेंस से मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में कई यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक करीब 16 जख्मी यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया जा सका था. बाकी घायलों को पहुंचाया जा रहा था. वहीं कुछ यात्री जिन्हें कम चोट लगी है उनका कोटवा पीएचसी में इलाज हुआ. एक बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर करने की प्रक्रिया हो रही थी.
घायल यात्रियों ने क्या कहा?
बस में सवार एक महिला यात्री निधि कुमारी ने कहा कि वह पति के साथ जयपुर में रहती थी. गर्भवती थी तो अपने भाई और एक बच्चे के मायके जा रही थी. इसी बीच रास्ते में यह बस हादसा हो गया. घायल महिला के भाई और बच्चे को चोट नहीं लगी है. ये लोग सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
घायल यात्री नीरज कुमार ने बताया कि वे जयपुर से बैठे थे. तेज रफ्तार में बस चलाने के कारण दुर्घटना हुई है. नीरज कुमार ने बताया कि बस ड्राइवर की आंख लाल दिख रही थी. ऐसा लग रहा था कि उसने शराब का सेवन किया है. नीरज ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.