बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. छोटे लाल मांझी की लगभग 17 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.

Continues below advertisement

मौत के पीछे की वजह बनी रहस्य 

मृतका के गले पर फांसी के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मौत के पीछे की असल वजह अभी रहस्य बनी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. मृतक के पिता छोटेलाल मांझी ने बताया कि उनकी बेटी संजू कुमारी कोचिंग पढ़ने गई थी. वो दोपहर 12 बजे तक घर लौट आती थी. उस दिन जब वह समय पर नहीं लौटी, तो पूछताछ में पता चला कि रोशन कुमार नामक युवक उसे अपने साथ ले गया था.

छोटेलाल ने जब अपनी बेटी को वापस लाने की कोशिश की, तो रोशन ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद संजू कुमारी को घर लाया गया, जहां उसकी मां ने उसे फटकार भी लगाई थी. परिवार ने बताया कि उस दिन सभी ने साथ में भोजन किया, लेकिन अचानक खबर आई कि संजू की मौत हो गई.

Continues below advertisement

छोटेलाल ने रोशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उनकी बेटी को धमकी दी थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. हालांकि, परिवार ने प्रेम-प्रसंग की बात से साफ इनकार किया है और कहा कि संजू कुमारी के पास मोबाइल भी नहीं था.

घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज थाना प्रभारी श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मृतका के गले पर फांसी के निशान की पुष्टि हुई है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.

पुलिस ने रोशन कुमार पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. संजू कुमारी आखिर रोशन के साथ क्यों गई? क्या यह वाकई आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश? परिवार द्वारा प्रेम-प्रसंग से इनकार और मोबाइल न होने की बात ने मामले को और उलझा दिया है.

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, और पूरे गांव में तनाव का माहौल है. कादिरगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच का दावा किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस घटना ने न केवल अतौआ गांव बल्कि पूरे नवादा जिले को झकझोर कर रख दिया है. लोग सच का इंतजार कर रहे हैं, और पुलिस की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: मधुबनी जेल में अभियुक्त की पीड़िता से हुई शादी, पटना हाई कोर्ट का था आदेश, जानें पूरा मामला