कैमूरः मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड-15 के पार्षद को सोमवार की सुबह इसी वार्ड के लोगों ने बुलाकर बंधक बना लिया. वार्ड पार्षद को बिजली के खंभे में रस्सी से  बांध दिया. पोल से बांधने के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. लोगों का आरोप है कि कई सालों में वार्ड पार्षद ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया. इसी से नाराज होकर लोगों ने अपनी समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से वार्ड पार्षद को बंधक बनाकर रखा था.


मोहल्ले के लोगों का कहना था कि वार्ड-15 के कई घरों में नाले का पानी घुस चुका है. पांच फुट तक नाले का गंदा पानी लगा हुआ है. लोग उसी पानी से होकर आते जाते हैं. लगातार दबाव और शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन और नगर पंचायत में उनकी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है.


जिस घर में मरीज उन्हें दवा तक नसीब नहीं


नगर पंचायत वार्ड पार्षद इम्तियाज अंसारी ने कहा कि उन्हें लोगों ने सुबह फोन कर बुलाया. आने पर औरतों और बच्चों ने मिलकर बिजली के खंभे से बांध दिया. घंटों समझाने के बाद छोड़ा गया. पार्षद ने भी माना कि वार्ड-15 की 80 फीसद जनता पानी में डूबी है. ट्यूब के सहारे लोग अपने घर से इधर-उधर जा रहे हैं.  जिस घर में मरीज है उनको दवा तक नसीब नहीं हो रही है.


वार्ड पार्षद ने कहा कि उन्होंने लगातार जिला प्रशासन से लेकर नगर पंचायत तक यह बात पहुंचाई है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. मोहनिया थाने के इंस्पेक्टर लल्लन यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच की. नगर पार्षद के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: जातीय जनगणना पर इतिहास बताने लगे आरसीपी सिंह, कहा- गृह मंत्रालय का है सेंसस का काम