पटना: सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में जगह-जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सावन को हरियाली का महीना माना जाता है. इस महीने जमकर बारिश होती है, जिस वजह से धरती हरी भरी हो जाती है. इसलिए सावन महीने में हरे रंग का बड़ा महत्व है. इस महीने जगह-जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है.


सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया


इसी क्रम में राजधानी पटना के आशियाना नगर के रामनगरी मोड़ स्थित आदर्श नगर में रविवार को इलाके की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कोरोना काल में दूर-दूर रहने के बाद सभी महिलाएं एक जुट हुईं. हरे रंग की साड़ी, चूड़ी, बिंदी और सोलह श्रृंगार कर महिलाएं महोत्सव में शामिल होने पहुंची. कार्यक्रम में एक ओर जहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, दूसरी ओर पौधारोपण के धरती को हरा-भरा रखने का मैसेज दिया. 


नाच-गाना कर किया मनोरंजन 


इस संबंध में आदर्श कॉलोनी निवासी गृहणी रंभा गुप्ता ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार से पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलोनी की ही 13-14 महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. नाच-गाना कर सभी ने मनोरंजन किया. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं, अंत में पौधरोपण किया गया.


यह भी पढ़ें -


कार्यक्रम के बीच पत्रकारों से हाथ जोड़कर 'गुहार' लगाने लगे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, जानें क्या है पूरा मामला


Bihar Politics: ललन सिंह से 'खटपट' पर बोले RCP सिंह- लोग नहीं जानते हमारा संबंध, पकाने दीजिए ख्याली पुलाव