पटना में जेपी नड्डा के साथ बीजेपी कोर कमिटी की बैठक के बाद शनिवार को दिलीप जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के साथ बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें आगामी चुनाव पर चर्चा हुई.

Continues below advertisement

दिलीप जायसवाल ने बैठक पर क्या कहा?

दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता कैसे मतदाता तक पहुंचे, इसके लिए कार्यक्रम चलाए जाने की बात हुई. विधानसभा स्तर पर जो एनडीए सम्मेलन चल रहा है, उसकी समीक्षा की गई. जो समस्या है उनका भी हल निकाला जाए, इस पर भी विचार हुआ. लोगों के बीच में अच्छा मैसेज गया है कि एनडीए सरकार एक-एक समस्या को हल कर लोगों के बीच में जा रही है. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर विकास कार्यों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में होता है. आज की बैठक में एनडीए गठबंधन को और कैसे धारदार बनाया जाए इस पर चर्चा हुई है. 

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम मोदी का जन्मदिन भी है और इसी दिन से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी.  हर मॉडल और बूथ पर बीजेपी के कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लेकर पहुंचेंगे. 

15 सितंबर को बिहार आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

बता दें कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आएंगे, जो इस साल उनका 7वां बिहार दौरा होगा. वे पूर्णिया में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 17 और 27 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे, यानी चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा करेंगे, जिसका असर चुनावों पर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बड़े भाई तेज प्रताप से तेजस्वी को मिला आशीर्वाद, कहा- 'हमें मुख्यमंत्री पद की कोई लालच नहीं'