पटना में जेपी नड्डा के आगमन से पहले शनिवार को बीजेपी दफ्तर के बाहर विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी दफ्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आना था. जेपी नड्डा पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से हमारी बर्खास्तगी खत्म की जाए और हमें 60 वर्ष तक नियमित नौकरी दी जाए.
संविदा कर्मियों से विजय सिन्हा ने की बातचीत
दरअसल लगभग एक महीने से यह संविदा कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं. संविदा कर्मी 16 अगस्त से ही हड़ताल पर हैं. बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आए. विजय सिंहा ने इन संविदा कर्मियों से मुलाकात की. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को विजय सिंहा ने कहा कि "वह विभागीय मंत्री से बात करेंगे. विजय सिंहा ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन करने से बात और बिगड़ती है."
बता दें कि दो दिन पहले भी संविदा कर्मियों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान उनके ऊपर लाठियां भी चटकाईं गई थीं. कई संविदा कर्मियों की सेवा खत्म कर दी गई थी. हालांकि कि अब इन कर्मियों की दोबारा लिया जा रहा है. विभाग के इस निर्णय से हड़ताल पर जाने के कारण बर्खास्त किए गए विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक वर्ग के संविदाकर्मियों को बड़ी राहत मिल सकेगी.
दोबारा बहाल की जा रही सेवा
राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई है, वे अब इस आदेश के खिलाफ अपील अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए वे कार्यालय अवधि में राजस्व विभाग में आकर या अपनी ई मेल आईडी के माध्यम से विभाग की आईडी appealdlrs@gmail.com पर भी अपील अभ्यावेदन भेज सकते हैं. विभाग को अभी तक 100 से अधिक संविदाकर्मियों के कार्य पर वापसी के लिए अपील अभ्यावेदन प्राप्त हो चुके हैं. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अन्य बर्खास्त संविदाकर्मियों को भी विभिन्न माध्यमों से सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें: NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर मारपीट, सुमित सिंह और जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक भिड़े