नालंदा: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह कॉलेज से छुट्टी मनाने के लिए अपनी नानी के यहां आई थी. घटना नालंदा की है. बीते रविवार की रात खाना खाकर वह सोने अपने कमरे गई लेकिन रात में ही देखा गया कि वह पंखे के सहारे फंदे से लटकी हुई है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.


छात्रा अरवल जिले के तेलपा गांव की रहने वाली रंजन शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री पूजा है. पूजा जब छोटी थी तब ही उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद पूजा को उसके नाना अपने साथ लेकर चले आए थे. नालंदा के तेलहड़ा थाना इलाके के राढील गांव में पूजा का ननिहाल है. परिवार वालों ने साफ कहा कि यह आत्महत्या है. पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शादी की सालगिरह पर कैदी वार्ड से फरार हो गया शख्स, होटल में मनाया जश्न, खाना खाया, केक भी काटा


काम से बुलाने गए तो देखा फंदे से लटकी है


घटना के संबंध में पूजा के मामा अविनाश शर्मा ने बताया कि पूजा रात में खाना खाकर अपने रूम में सोने गई. उसके बाद किसी काम से पूजा को बुलाने के लिए घर के सदस्य गए तो फिर देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और पूजा दुपट्टे के सहारे पंखे में फंदे से लटकी हुई है. यह देख घर वाले सन्न रह गए. पूजा दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. कॉलेज से छुट्टी पर नानी के यहां आई थी. परिजन को भी आत्महत्या का कारण पता नहीं है.


थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. छात्रा दुपट्टे के सहारे पंखे में फंदे से लटकी हुई थी. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. कॉलेज से छुट्टी पर लड़की नानी के घर आई थी. छात्रा के माता-पिता पहले ही गुजर गए हैं इसलिए पूजा को नाना-नानी ने रखा था. कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसक बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में 14.24 करोड़ की लागत से बनेगा महाराजी पुल, नगर विकास विभाग करेगा पूरा खर्च