आरा: बिहार में कुछ भी हो सकता है. आरा की एक घटना जानकर आप कुछ ऐसा ही सोचेंगे. मामला बीते शनिवार की रात का है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया कैदी शादी की सालगिरह पर पार्टी करने के लिए होटल पहुंच गया. यहां उसने खाना खाया, केक काटा और जश्न मनाया. इस बात की भनक जब भोजपुर के एसपी को लगी तो उसकी गिरफ्तारी के लिए दो थानों की पुलिस भेजी गई और फिर कैदी को पकड़ा गया.


पकड़ा गया कैदी कारीसाथ गांव निवासी शिवपूजन सिंह का 48 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह है. उसे सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए जेल से लाया गया था. शनिवार की रात वो सेटिंग कर अपना मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए शहर के एक निजी होटल में चला गया था. अस्पताल के कैदी वार्ड का एक गार्ड भी विनोद के साथ होटल में पार्टी करने गया था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: रामसूरत राय के बयान पर JDU कोटे के मंत्री का नो कमेंट, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बोले...


अस्पताल परिसर से किया गया गिरफ्तार


रात में ही युवक की गिरफ्तारी के लिए नगर और नवादा थाने की पुलिस को अस्पताल के चारों ओर खड़ा कर दिया गया. इसके बाद दोनों थानों की पुलिस पार्टी करने गए कैदी की तलाश में लग गई. कई देर तक ढूंढने के बाद बंदी को अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे नगर थाना के हवाले कर दिया गया है. बीते रविवार को नगर थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.


पुलिस के अनुसार जब टीम सदर अस्पताल पहुंची तो कैदी अस्पताल में नहीं था. विनोद को भनक लगी कि पुलिस खोज रही है. इसके कुछ देर बाद उसे अस्पताल के शौचालय के पास से पकड़ लिया गया. पुलिस का कहना है कि विनोद जिस होटल में पार्टी करने गया था वहां की सीसीटीवी फुटेज मिली है. होटल के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जब टीम होटल के मेन गेट से पहुंची तो होटल के पिछले दरवाजे से स्टाफ की मदद से विनोद को बाहर भेज दिया गया था. नगर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.


निजी होटल में था घर का फंक्शन


पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के नाम पर विनोद सिंह को आरा सदर अस्पताल में आया गया था. शनिवार की रात उसके घर का कोई फंक्शन शहर के एक निजी होटल में चल रहा था. वो वहां सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से निकलकर पार्टी में पहुंच गया था. अस्पताल में जो भी लोग उसके साथ थे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Building: सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री, 12 को शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल