Lok Sabha Elections 2024: पटना में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के नामांकन के बाद लालू यादव ने एक सभा में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का पाठ पढ़ाया और कहा कि मीसा भारती को भरी मतों जिताएं. सोमवार (13 मई) को पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट से इंडिया अलायन्स की उम्मीदवार मीसा भारती ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी भी मौजूद थीं.


नामांकन के बाद मीसा भारती के लिए पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए तेजस्वी यादव ने उन्हें संबोधित किया. तेजस्वी यादव को गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, सारण, वैशाली, राजापाकर में चुनावी सभाओं को संबोधित करना था, इसलिए वो जल्दी निकल गए.


अंत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मीसा भारती को जिताने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट रहे. लालू यादव ने कहा आपकी एकजुटता से ही हमारा मनोबल बढ़ता है. कार्यकर्तओं में जोश भरने के लिए उन्होंने कहा, 'लागल लागल झुलनिया में धक्का बालम कोलकाता चला'. इस बीच मंच पर मीसा भारती से मिलने पहुंचे एक आरजेडी कार्यकर्ता को उनके भाई तेजप्रताप यादव ने मंच से धक्का दे दिया, जिस कारण माहौल थोड़ी देर के लिए गरमा गया. 


बता दें कि पाटलिपुत्र सीट पर 1 जून यानी आखिरी चरण में चुनाव होना है. इसके लिए लालू यादव का पूरा परिवार मीसा भारती को इस बार जीत दिलाने में जुटा है और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने के लिए कहा जा रहा है. मीसा भारती का मुकाबला रामकृपाल यादव से है, जो दो बार उन्हें लोकसभा चुनाव में हरा चुके हैं. 


ये भी पढ़ेंः VIDEO: ...जब PM मोदी की पगड़ी बच्चे से हुई मैच, प्रधानमंत्री ने क्या कहा? जानिए