पटना: बिहार के दरभंगा में पुलिस ने खुद को इंस्पेक्टर बताने वाले एक शख्स को गिरफ्तार (Bihar News) किया है. यात्रियों से वसूली करते हुए फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर पकड़ा गया है. इस मामले को लेकर दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापुर चौक पर यातायात उल्लंघन के नाम पर पैसे वसूल रहा है. हम मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. वह पुलिस की वर्दी में था और खुद को एसआई बताकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था.


पुलिस को मिली थी सूचना- एसडीपीओ 


एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यातायात उल्लंघन को लेकर एक व्यक्ति फर्जी वसूली कर रहा था. इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर उस व्यक्ति को हिरासत लिया. गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस यूनिफॉर्म में था. फर्जी एसआई बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति कुछ महीनों से वसूली कर रहा था. गिरफ्तार फर्जी पुलिस अधिकारी के पास से कुछ आई कार्ड और कागजात बरामद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.


'चालाकी घटना को अंजाम देता था'


अमित कुमार ने आगे बताया कि पूछताछ में फर्जी दारोगा ने बताया कि जब भी वह पुलिस की गाड़ी देखता तो वह आस-पास के दुकानों में छुप जाया करता था. चालाकी घटना को अंजाम देता था. वह दारोगा अभ्यर्थी रहा है तो पुलिस के तौर तरीका से वाकिफ था. मधुबनी के रहने वाला बता रहा है. वहीं, मीडिया के सवाल पर फर्जी पुलिस ने बताया कि दारोगा की तैयारी कर रहा था. तीन बार परीक्षा भी दिया था. दो बार मेंस निकल गया था, लेकिन फिजिकल में बाहर हो गया.


ये भी पढ़ें: Bihar: गया में शादी के कार्ड पर लिखवाया अनोखा संदेश, हर जगह हो रही चर्चा, डीएम-एसएसपी ने भी की तारीफ