Bihar: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार के दिन जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के तहत सीवान (Siwan) में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल है कि जब तेजस्वी यादव सीवान में सभा करेंगे, तब क्या सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब (Hena Shahab) तेजस्वी के साथ मंच पर उनके कार्यक्रम में शामिल होंगी? ये सीवान की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हीना शहाब तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में शामिल नही होंगी. 


हीना शहाब के करीबियों के अनुसार, तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के समय उनका जमाल हाता में कार्यक्रम तय है. शहाब का गुरुवार के दिन जमाल हाता में एक दुकान का उद्घाटन और लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. दरअसल, सीवान के पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन परिवार की आरजेडी से बढ़ी दूरियां अब कम होने का नाम ले रही हैं. मो. शहाबुद्दीन आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे हैं. उनके निधन के बाद आरजेडी से शहाबुद्दीन परिवार की दूरियां बढ़ती चली गईं.


हिना शहाब के JDU में जाने की चर्चा
ये दूरियां इतनी बढ़ चलीं है कि हीना शहाब ने एक बार मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया की वो अभी किसी पार्टी में नही हैं. यहां तक कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी एक एक बार हीना शहाब से मिलने पहुंचे. बावजूद इसके शहाबुद्दीन परिवार की नाराजगी कम नहीं हुई. अब चर्चा ये भी है की हीना शहाब जल्द ही जेडीयू का दामन थाम लेंगी, लेकिन अभी भी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं इसी महीने हुसैनगंज में एक कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने हुसैनगंज के एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया था.


हीना शहाब  ने कहा था कि मेरे लिए हरा, पीला, लाल, गेरुआ कोई कलर गैर नहीं है. ये सभी हमारे अपने रंग हैं और जो लोग हैं, वह भी हमारे अपने लोग हैं. मुझे किसी भी रंग से परहेज नहीं है. बता दें, हीना शहाब सीवान के पूर्व दिवंगत बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. हीना शहाब ने साल 2009, 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन दो बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार विधानसभा भंग करना चाहते हैं CM नीतीश कुमार', कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर बोले तेजस्वी यादव