पटना: हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान को एक हत्या मामले का आरोप बताकर गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को इस मामले में जानकारी देते हुए रांची के एसपी किशोर कौशल ने बताया कि 13 दिसंबर को सुषमा बड़ाईक अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक से जा रही थी. उधर, दूसरी बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने हत्या की नियत से उन पर फायरिंग की गई. दोनों को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में दानिश रिज़वान, फरहान खान, मोहम्मद मुदस्सिर और तीसरा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है. पहले से चल रहे एक केस के कारण दानिश ने हत्या का प्रयास किया था. फरहान और मुदस्सिर को लखनऊ से पकड़ा गया है और दानिश रिजवान को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. 


कोर्ट से बाहर से पुलिस ने दानिश को उठाया था


इस मामले में दो से तीन दिन पहले दानिश रिज़वान को झारखंड पुलिस ने आरा कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया था. दानिश किसी व्यवसायी के हत्या केस के आरोप में आरा कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. पुलिस सादे कपड़े में बाहर खड़ी थी. जैसे ही वो कोर्ट से बाहर निकले पुलिस ने उनको दबोच लिया. पहले तो कुछ देर उनको थाना में रखा गया जिसके बाद उनको कहीं और ले गए. उनकी गिरफ्तारी की सूचना पर थाना के बाहर भीड़ लगी थी जिसके चलते गुप्त स्थान पर ले जाया गया. इस गिरफ्तारी के बाद हम पार्टी की ओर से भी बयानबाजी शुरू हो गई थी.


रांची की चर्चित महिला सुषमा को गोली मारने का आरोप


दानिश रिज़वान पर रांची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक पर गोली चलवाने का आरोप है. शनिवार को पुलिस ने महिला की स्थिति ठीक बताई है. कहा है कि फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.ये घटना रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास घटी थी. सुषमा के साथ एक और व्यक्ति को भी गोली लगी थी. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि इस मामले में आगे जांच की जाएगी. दानिश रिज़वान पर आरोप सिद्ध हुआ तो ही पुलिस उनके खिलाफ कुछ एक्शन ले पाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna Crime: ‘तुम्हारे घर की लड़की को भी खींच कर ले जाएंगे’, प्रेम प्रसंग के पुराने विवाद में भिड़े दो गुट, फायरिंग में युवक की मौत