Bihar News: पटना जिले के दानापुर में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है.  दानापुर अनुमंडल के चार थाना क्षेत्रों से पुलिस ने कुल 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों में आपराधिक मामलों, शराब के मामलों और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर आरोपों के तहत अपराधियों को पकड़ा गया है. दानापुर थाना क्षेत्र से 22, खगौल थाना क्षेत्र से 15, शाहपुर थाना क्षेत्र से 21 और रूपसपुर थाना क्षेत्र से 9 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

Continues below advertisement

इन गिरफ्तारियों में सबसे बड़ी सफलता शाहपुर थाना क्षेत्र से मिली, जहां शराब की अवैध तस्करी और हथियारों के साथ एक स्कॉर्पियो कार में घूम रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 

अपराधियों से हथियार भी बरामदशाहपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो से हथियार और कारतूस लेकर घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और स्कॉर्पियो में सवार तीन अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों में प्रकाश कुमार, टुनटुन राय और बहादुर सिंह शामिल हैं. उनके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो कार भी जब्त कर ली. 

Continues below advertisement

24 घंटे में 67 लोगों की गिरफ्तारीएएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पटना एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 24 घंटे में 67 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 20 लोगों ने कोर्ट में जाकर सरेंडर किया. इस अभियान के दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के डेरा इलाके में हमारी एक टीम ने जांच की, जिसमें एक स्कॉर्पियो में तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया. इनके पास से शराब, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जांच में पता चला कि ये लोग समाज में दहशत फैलाने और दबंगई दिखाने की मानसिकता रखते हैं. 

‘कानून सबके लिए बराबर है’उन्होंने आगे कहा कि बिना लाइसेंस के हथियार रखने या समाज में गलत छवि बनाने की कोशिश करने वालों को कानून का पालन करना होगा. ऐसे लोगों के खिलाफ हमने सख्त कार्रवाई की है ताकि यह संदेश जाए कि कानून सबके लिए बराबर है.

यह भी पढ़ें: PUSU Election Result 2025: PU छात्रसंघ चुनाव में 5 पदों में से 3 पर लड़कियों का कब्जा, छात्र RJD फिसड्डी, जन सुराज भी फेल, देखें लिस्ट