PUSU Election Result 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव संपन्न हो गया है. शनिवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुई थी जो 2 बजे तक समाप्ति के बाद शाम 7 बजे बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ जो देर रात्रि 2:00 बजे तक पूरी हुई. यूनिवर्सिटी की ओर से सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए. इस बार के छात्र संघ के चुनाव का रिजल्ट काफी चौकाने वाला रहा तो कई इतिहास भी बने हैं.
इस चुनाव में 27 पदों के लिए मतदान हुआ जिसमें 22 पद काउंसलर के हैं. जबकि 5 मुख्य पद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के पद थे. इन 5 पदों के लिए प्रत्याशियों ने ताबड़तोड़ तैयारी की थी. लेकिन जो रिजल्ट आया वह काफी चौंकाने वाला रहा और इतिहास कायम करते हुए पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष पद का चुनाव जीती.
3 मुख्य पदों पर लड़कियों का कब्जाअध्यक्ष पद से एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी ने जीत दर्ज की है तो इसके साथ ही इस बार के चुनाव में एक इतिहास यह भी रचा गया और पांच मुख्य पदों में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया, जिसमें जनरल सेक्रेटरी के प्रत्याशी के रूप में खड़ी सलोनी राज रिकॉर्ड मतों से दर्ज की तो कोषाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की NSUI से सौम्या श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की.
उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय धीरज कुमार और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर एनएसयूआई के रोहन कुमार ने जीत दर्ज की. इस जीत में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज सभी पदों में टक्कर तो दी लेकिन की किसी पद को जीत नहीं पाई. तो आरजेडी पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई. हालांकि छात्र कांग्रेस का जलवा छात्र संघ चुनाव में दिखा और पांच मुख्य पदों में कांग्रेस की दो पदों पर कब्जा जमाया है.
फाइनल रिजल्ट आने पर कितने वोट मिला देखें लिस्टफाइनल राउंड की गिनती पूरी अध्यक्ष पद के लिए मैथिली मृणालिनी(ABVP) 596 मतों से चुनाव जीतीमैथिली मृणालिनी(ABVP)- 3524दूसरे नम्बर पर मनोरंजन कुमार(NSUI)- 2928 रितिक रोशन(दिशा)- 407कीशु कुमार(निर्दलीय)- 62लक्ष्मी कुमारी (AIDSO)- 93प्रियंका कुमारी(राजद)- 1047रवि कुमार(रवि कुमार)- 168विश्वजीत कुमार(AISA)-164
फाइनल राउंड की गिनती उपाध्यक्ष पद के लिए धीरज कुमार(निर्दलीय) 220 मतों से चुनाव जीतेधीरज कुमार(निर्दलीय)- 1789 दूसरे नंबर पर प्रकाश कुमार(NSUI) को 1569 मत मिले ईर्तिका शाहीन(AISA)- 160दानिश वसीम (जन सुराज)-468शमी साहिल (AIDSO)-71नीतीश कुमार(राजद)- 582शगुन श्रीजल(ABVP)- 1441शशि रंजन(निर्दलीय)- 1439
फाइनल राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कोषाध्यक्ष पद के लिएसौम्य श्रीवास्तव(NSUI) 901 मतों से चुनाव जीतीसौम्या श्रीवास्तव(NSUI) को 2707 मत मिलेदूसरे नम्बर पर ओमजय(एबीवीपी) को 1806 मत मिलेअभय कुमार(राजद)- 568ब्रजेश(जनसूराज)-1528मासूम(निर्दलीय)- 567रविरंजन(AISF)- 577ऋषि कुमार(आइसा)- 348
फाइनल राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जनरल सेक्रेटरी पद के लिए निर्दलीय से सलोनी राज2375 मतों से चुनाव जीती सलोनी राज(निर्दलीय) को 4274 मत मिलेदूसरे नम्बर पर अंकित राज(ABVP)- 1899 मत मिले रियाजुल रहमान(AIDSO)- 139रितंभरा राय(जनसूराज)- 753नीतीश कुमार RJD- 449प्रिंस राज(AISF)- 275मुस्कान (NSUI)- 566
फाइनल राउंड की गिनती पूरी होने के बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर NSUI से रोहन कुमार 182 वोट से चुनाव जीते रोहन को NSUI को 2273 मत मील जबकि दूसरे नम्बर पर अनु कुमारी(जनसुराज) को 2091 मत प्राप्त हुएअकरम खान(आइसा)- 438किसलय(AISF)- 225नीतीश कुमार(आइसा)- 634 रितिक राज- 1896
यह भी पढ़ें: PUSU Election Result 2025: 'मेरे सिर पर गोली चलाओ...', यह कहने वाली सलोनी राज महासचिव पद से जीतीं